नाबालिग से छेड़छाड़ में पकड़ा गया आदत से मजबुर आरोपी

महाराष्ट्र के मुंबई में एक आदत से मजबुर आरोपी पुलिस कि गिरफ में हैं। पुलिस ने मुंबई के मीरा रोड इलाके से कल्पेश देवधरे (30) को नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया है। कल्पेश पर 18 अप्रैल को एक सोसायटी कपाउंट में दोस्तों के साथ खेल रही 9 साल की नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ करने का आरोप है। पूछताछ में पता चला है कि वह इससे पहले 17 बार छेड़छाड़ के अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार हो चुका है। वह बच्ची को छेड़छाड़ करने के लिए सोसयटी के किनारे ले गया था।

पुलिस के मुताबिक घटना की पुष्टि करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ली गई. इसमें सामने आया कि कल्पेश ट्रेन में सवार होकर विखरोली की तरफ से मीरा रोड आया था। पुलिस के मुताबिक आरोपी कल्पेश 2011 से 2020 के बीच पिछले 9 साल के अंदर 17 बार गिरफ्तार हो चुका है। इसमें ज्यादातर मामले छेड़खानी के तो 2 किडनैपिंग के भी हैं।

यह भी पढ़ें- काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर प्रीपेड टैक्सी यूनियन का हुआ शुभारंभ

सभी केस आस-पास के इलाके के हैँ। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि आरोपी ने 16-17 साल की उम्र में ही पोर्न विड़ीयों देखना शुरू कर दिया था। वह पेशे से ड्राईवर हैं। यह लगातार गिरफ्तार होने के बाद उसने अपना घर-बार छोड़ दिया या कहे परिवार वालों ने उसे निकाल दिया। क्राइम ब्रांच के सीनियर इंस्पेक्टर अविराज कुरादे ने बताया कि आरोपी को जल्द ही सेशंस कोर्ट में पेश किया जाएगा।

प्रिया चाँदना

More From Author

सीएम योगी ने यूपी टूरिज्म के नए रिसॉर्ट ‘भागीरथी’ का किया उद्घाटन

मूक बधिर ओलंपिक में धनुष श्रीकांत ने जीता स्वर्ण, शौर्य सैनी को कांस्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *