Haryana news: मुख्यमंत्री सैनी ने सहकारिता को बताया आत्मनिर्भरता का आधार, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिल रही नई दिशा

Haryana news: हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सहकारिता आंदोलन को एक नई ऊर्जा और दिशा मिली है। आज सोनीपत में राज्य स्तरीय 72वें सहकारिता सप्ताह का भव्य शुभारंभ हुआ, जिसका उद्घाटन स्वयं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने सहकारिता को ‘आत्मनिर्भर हरियाणा’ का आधार बताते हुए कहा कि उनकी सरकार प्रदेश को आर्थिक मजबूती की नई दिशा दे रही है।

सहकारिता से सशक्त किसान और ग्रामीण अर्थव्यवस्था

मुख्यमंत्री सैनी ने बताया कि किसानों को मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं। प्रदेश में अब तक 3 लाख से अधिक किसानों को रूपे किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं। एक महत्वपूर्ण राहत देते हुए, सरकार ने समय पर ऋण भुगतान करने वाले किसानों को फसली ऋण पर ब्याज से पूरी तरह राहत दी है।

ग्रामीण अर्थव्यवस्था में बड़े बदलाव लाने वाली परियोजनाओं का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा:

  • 21 पैक्स (PACS) केंद्रों पर आधुनिक गोदामों का निर्माण किया जा रहा है।
  • 710 पैक्स का कम्प्यूटरीकरण (डिजिटल रूपांतरण) हो चुका है, जिससे किसानों को सीधे ऑनलाइन सेवाओं का लाभ मिल रहा है।
  • 475 ई-पैक्स संचालन में आ चुके हैं।
  • 5 लाख से अधिक किसानों को ब्याजमुक्त फसली ऋण का लाभ दिया जा चुका है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि मेगा फूड पार्क, ई-पैक्स और अन्न भंडारण योजना जैसी परियोजनाएं यह दर्शाती हैं कि सैनी सरकार सहकारिता को सिर्फ एक व्यवस्था नहीं, बल्कि एक जन आंदोलन बनाने के लिए पूरी तरह दृढ़ संकल्पित है।

आधुनिक और पारदर्शी मॉडल पर जोर

मुख्यमंत्री ने सहकारिता मॉडल को आधुनिक और पारदर्शी बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ग्राम विकास को नई उड़ान देने के लिए सरकार पैक्स की क्षमता बढ़ाने, किसानों को सस्ती दरों पर ऋण उपलब्ध कराने और ग्राम स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है।

आर्थिक मजबूती के लिए:

प्रदेश की शुगर मिलें 93 प्रतिशत क्षमता तक सक्रिय रखी गई हैं।

हैफेड द्वारा मेगा फूड पार्क की स्थापना जैसे फैसले ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत आधार दे रहे हैं।

अन्न भंडारण योजना के तहत हर ब्लॉक में आधुनिक वेयरहाउस बनाने का निर्णय खाद्यान्न सुरक्षा को मजबूत करेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सैनी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहकारिता विज़न को आगे बढ़ाते हुए इसे विकास का मजबूत स्तंभ बना रही है। FPO (किसान उत्पादक संगठन) को सहकारिता से जोड़कर युवाओं, महिलाओं और किसान समूहों को नई आर्थिक ताकत दी जा रही है।

मुख्यमंत्री सैनी ने यह भी बताया कि सरकार पैक्स को सिर्फ ऋण संस्था नहीं, बल्कि 25 तरह की सेवाओं का केंद्र बना रही है। ये बहु-उद्देशीय केंद्र खेती से लेकर पशुपालन और छोटे व्यवसायों तक हर क्षेत्र को लाभ पहुंचाएंगे।

सीएम ने कहा, ‘साफ नीयत और विकास की प्रतिबद्धता के साथ सैनी सरकार हरियाणा को कृषि और सहकारिता के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए पूरी तरह समर्पित है।’

Read more:- Pithoragarh : अपनी जन्मस्थली मड़मानले के टुंडी गांव पहुंचे सीएम धामी

More From Author

UTTARAKHAND : प्रदेशभर में शुरू हुई मॉक ड्रिल, पहाड़ से लेकर मैदान तक जुटे एसडीआरएफ के जवान

Firozabad viral video: राजपुर कोटला में गाली-गलौज से शुरू हुआ हिंसक विवाद, आधा दर्जन लोग घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *