हिमाचल पथ परिवहन निगम 350 नई डीजल बसें खरीदेगा। इनके अलावा एचआरटीसी के बेड़े में नई 11 वोल्वो बसें भी जुड़ेंगी। शिमला और धर्मशाला के लिए कुल 35 नई इलेक्ट्रिक बसों की खरीद होगी। इसके अलावा धर्मशाला के लिए 15 और शिमला के 20 नई इलेक्ट्रिक बसें खरीद रहा है।
बता दें कि वर्तमान में शिमला और धर्मशाला में पहले ही इलेक्ट्रिक बसों की सेवाएं ली जा रही हैं।
और की नई बसें और सरकारी वाहनों को इलेक्ट्रिक वर्जन में लाया जाए। परिवहन निगम के अधिकारी बताते हैं कि प्रदेश में पहले इलेक्ट्रिक बसों के लिए बुनियादी ढांचा तैयारी किया जाना है। प्रदेश में जरूरत के अनुसार शहरों में चार्जिंग स्टेशन तैयार करने हैं।इस दिशा में अधिकारियों ने अध्ययन शुरू कर दिया है।