यूपी के मुजफ्फरनगर में एक महिला को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उसको होटल में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है । जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले सिखेड़ा क्षेत्र के निवासी सलीम से महिला की पहचान हुई थी. उसके बाद उनकी फोन पर बातचीत होती रहती थी सुचना के मुताबिक सलीम पिछले ग्राम पंचायत चुनाव में अपने गांव से प्रधान भी रह चुका है.
महिला का आरोप है कि सलीम ने उसे मिलने के लिए बुलाकार उसके साथ नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकार बेहोशी की हालात में अपने दोस्त के साथ होटल में ले जा कर उसके साथ दोनों ने मिलकर दुष्कर्म किया । जानकारी के अनुसार आरोपी का विरोध करने पर आरोपी ने महिला के बेटे को जान से मारने की धमकी दी और घटना के बारे में किसी को जानकारी देने पर महिला को भी जान से मारने की धमकी दी । महिला ने थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया । पुलिस ने आरोपी सलीम को गिरफ्तार कर लिया है और उसके साथी की तलाश जारी है ।