INDIA बनने से पहले ही बिखरा? CM नीतीश कुमार! ममता-अखिलेश भी कर चुके हैं इनकार
INDIA बनने से पहले ही बिखरा? ममता के बाद नीतीश-अखिलेश भी नहीं होंगे बैठक में शामिल
सपा के एलान से INDIA गठबंधन में हचलच बढ़ी, ममता और नीतीश कुमार की राह पर अखिलेश यादव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी बैठक में शामिल नहीं होने की योजना बनाई
6 दिसंबर को होने वाली आई.एन.डी.आई.ए. गठबंधन की बैठक
साल 2024 के लिए भरोसेमंद नेता की जरूरत: जेडीयू
नीतीश कुमार क्यों नहीं होंगे बैठक में शामिल?
ममता और अखिलेश भी नहीं आएंगे
INDIA’ गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं होंगे CM नीतीश कुमार! ममता-अखिलेश भी कर चुके हैं इनकार
दिल्ली : जैसे-जैसे 2024 का लोकसभा चुनाव करीब आ रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर रहे हैं। 6 दिसंबर को दिल्ली (Delhi) में INDIA गठबंधन की बैठक होने वाली है। इससे पहले समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बड़ा बयान दिया है
आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को टक्कर देने के लिए बना विपक्ष गठबंधन आई.एन.डी.आई.ए. का कुनबा बिखरने लगा है। हिंदी हार्टलैंड में तीन राज्यों में कांग्रेस को मिली विधानसभा चुनाव में पराजय ने विपक्षी गठबंधन की एकता में दरार पैदा कर दिया है।
इस गठबंधन की अब तक अगुआई करने वाली कांग्रेस के साथ अब ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और नीतीश कुमार जैसे नेता खड़े नहीं होना चाहते। 6 दिसंबर को होने वाली आई.एन.डी.आई.ए. गठबंधन की बैठक में शामिल होने से टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने इंकार कर दिया है। वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी बैठक में शामिल होने की योजना नहीं बनाई है।
दरअसल, 6 दिसंबर को दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले सियासी पारा हाई हो गया है। इंडिया गठबंधन के तमाम दलों के नेता बैठक से दूरी बनाते नजर आ रहे हैं। जिसके बाद कई तरह की अटकलें शुरू हो गई हैं। अब समाजवादी पार्टी ने भी अपना रुख स्पष्ट कर दिया है।
मंगलवार को समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने अखिलेश यादव के बैठक में शामिल होने को लेकर बयान दिया है. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा, ‘सपा प्रमुख अखिलेश यादव का अभी तक INDIA गठबंधन की बैठक में जाने का कोई प्लान नहीं है.’ उनका ये बयान सियासी अटकलों को हवा दे गया.
SP chief Akhilesh Yadav has no plans to attend INDIA bloc meeting in Delhi on Wednesday: Party spokesperson Rajendra Chaudhary
दरअसल, सूत्रों की मानें तो अखिलेश यादव के दिल्ली की बैठक में शामिल होने की संभावना नहीं है। हालांकि सपा के ओर से पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता इस बैठक में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों का दावा है कि अखिलेश यादव बीते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से रुख से काफी नाराज हैं।
बता दें कि बीते विधानसभा चुनाव के दौरान सपा और कांग्रेस के बीच खटपट बढ़ गई थी। एमपी चुनाव में सपा ने कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए 5 सीटों की मांग रखी थी। लेकिन कांग्रेस से गठबंधन नहीं हो पाया, जिसके बाद दोनों दलों के ओर से जबरदस्त जुबानी जंग देखने को मिली। अखिलेश यादव कांग्रेस के फैसले से काफी नाराज नजर आए।
दरअसल, टीएमसी की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी INDIA गठबंधन की इस बैठक में शामिल नहीं होंगी। इसके अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली नहीं जाएंगे। सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार तबीयत खराब होने की वजह से दिल्ली नहीं जा रहे हैं। ऐसे में ममता बनर्जी और नीतीश कुमार के बाद अब अखिलेश यादव ने बैठक से दूरी बना ली है।