Lionel Messi

14 साल बाद भारत पहुंचे Lionel Messi, कोलकाता में उमड़ा जनसैलाब

Lionel Messi: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मैसी 14 साल बाद भारत पहुंचे हैं। उनके साथ उरुग्वे के स्टार खिलाड़ी लुइस सुआरेज और अर्जेंटीना के रोड्रिगो डी पॉल भी आए हैं। तीनों खिलाड़ी 13 दिसंबर की रात प्राइवेट विमान से कोलकाता पहुंचे। उनका विमान रात 2:26 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरा।

मैसी के स्वागत के लिए हजारों फैंस देर रात एयरपोर्ट पर मौजूद थे। लोग मैसी का नाम चिल्ला रहे थे, झंडे लहरा रहे थे। कड़ी सुरक्षा के बीच मैसी को एयरपोर्ट से सीधे होटल ले जाया गया।

होटल के बाहर भी दिखा जबरदस्त उत्साह

सुबह करीब 3:30 बजे मैसी हयात रीजेंसी होटल पहुंचे। होटल के बाहर भी बड़ी संख्या में फैंस जमा थे। लोग नीली-सफेद जर्सी और स्कार्फ पहने हुए थे और मैसी की नंबर 10 जर्सी भी बिकती दिखी। सुरक्षा के लिए होटल के एक पूरे फ्लोर को सील कर दिया गया है।

GOAT इंडिया टूर पर आए मैसी

लियोनेल मैसी यूनिसेफ (UNICEF) के ब्रांड एम्बेसडर हैं। इसी के तहत वह तीन दिन के GOAT इंडिया टूर 2025 पर भारत आए हैं। इस दौरे में वह चार शहरों- कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली का दौरा करेंगे।

मैसी कई बड़ी हस्तियों से भी मुलाकात करेंगे। वह बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल सकते हैं।

सॉल्ट लेक स्टेडियम में सम्मान समारोह

कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में मैसी के सम्मान में खास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मैसी खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे, ट्रॉफी जीतने वाली बंगाल टीम को सम्मानित करेंगे और बच्चों को ट्रेनिंग देंगे। इसके अलावा वह ऑनर लैप लेंगे और अपनी 70 फीट ऊंची मूर्ति का वर्चुअल अनावरण भी करेंगे। दोपहर 2:05 बजे मैसी हैदराबाद के लिए रवाना होंगे, जहां राजीव गांधी स्टेडियम में कार्यक्रम होगा।

2011 के बाद दूसरी बार भारत आए मैसी

मैसी इससे पहले साल 2011 में भारत आए थे। तब उन्होंने कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में वेनेजुएला के खिलाफ अर्जेंटीना की ओर से फ्रेंडली मैच खेला था, जिसमें अर्जेंटीना ने 1-0 से जीत दर्ज की थी।

Also Follow HNN24x7 on Youtube

Read more:- Tanya Mittal ने नीलम गिरी को किया अनफॉलो, बोली- बुराई करती थी

More From Author

Delhi weather update

Delhi weather update: दिल्ली में ठंड के साथ बढ़ा प्रदूषण, कई इलाकों में AQI गंभीर स्तर पर

BB19 Success Party

BB19 Success Party में सभी कंटेस्टेंट्स ने मचाया धमाल, देखें तस्वीरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *