Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश सरकार ने कोल्ड्रिफ सिरप की बिक्री और वितरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए सभी जिलों को निर्देश दिए हैं कि दवा दुकानों और थोक विक्रेताओं के पास उपलब्ध स्टॉक को जब्त किया जाए।
मध्य प्रदेश सरकार ने उठाया एहतियातिक कदम
हाल ही में तमिलनाडु सरकार ने भी इस सिरप पर बैन लगाया था। इसके बाद मध्य प्रदेश में भी सरकार ने एहतियातिक कदम उठाया है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोल्ड्रिफ सिरप से जुड़े गंभीर दुष्प्रभावों और बच्चों की सेहत पर पड़ रहे खतरे को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
दवा का उपयोग न करने की अपील
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग ने जनता से अपील की है कि इस दवा का उपयोग न करें और किसी भी प्रकार की शिकायत तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों को दें।

