हैदराबाद में बुधवार को बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। यहां बोयागुड़ा इलाके में एक कबाड़ गोदाम में आग लगने से 11 लोग जिंदा जल गए ।
यह भी पढ़ें-केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले का मौका, 11 अप्रैल तक करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में मरने वाले ज्यादा तर लोग बिहार के हैं और यहां कबाड़ गोदाम में काम करते थे। हैदराबाद डीसीपी सेंट्रल जोन ने बताया कि सभी 11 शवों को बाहर निकाल लिया गया है इन्हें अस्पताल में ले जाया गया है जहां शवों का पोस्टमार्टम और आगे की की कार्रवाई होगी। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। अभी आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. हालांकि, पुलिस जांच में जुट गई है।