Mussoorie: Organized a meeting regarding Notified Denotified
रिपोर्टर,,,,सतीश कुमार मसूरी : उप जिला अधिकारी कार्यालय में मसूरी के 218 स्टेटों के सर्वे को लेकर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मसूरी वन प्रभाग मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण भारतीय सर्वेक्षण विभाग और नगर पालिका परिषद मसूरी के अधिकारी शामिल रहे.
बताते चलें कि मसूरी के 218 स्टे्टों का नोटिफाइड डिनोटिफाई सर्वेक्षण किया जाना है जिसमें अब तक 185 स्टेटों का सर्वे पूर्ण हो चुका है और 27 स्टेट में सर्वे का कार्य किया जाना है l
महंगा हुआ आंचल दूध: पनीर, दूध समेत कई प्रोडक्ट के दामों में वृद्धि
इस बारे में जानकारी देते हुए उप जिला अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट माउंटेनियरिंग कमेटी की देखरेख में कार्य किया जा रहा है और आज अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया गया है कि काम को समय से पूर्ण किया जाए उन्होंने कहा कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा बजट दिया जाना है जिसके लिए पत्र व्यवहार किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री धामी अपने स्कूल पहुंच बच्चों के बीच स्कूली दिनों को याद कर हुए भावुक
शीघ्र ही आगे का कार्य शुरू करने के बाद मसूरी के स्टेटों का lनोटिफाइड डिनोटिफाइड सर्वे का कार्य पूर्ण कर दिया जाएगाl