पंजाब विधानसभा चुनाव में एक महीने से भी कमे समय बचा हुआ है लेकिन सत्ताधारी पंजाब कांग्रेस के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं सिध्दू के साथ जारी सियासी उठापठक के बीच अब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के भाई बगावत पर उतर आए हैं जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सीएम चन्नी के छोटे भाई डॉ. मनोहर सिंह ने घोषणा की है कि वह बस्सी पठाना से निर्वाचन क्षेत्र से बतौर स्वतंत्र उम्मीदवार के रुप में चुनाव लड़ेंगे।
बीते दिन कांग्रेस ने 86 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी इस लिस्ट में चन्नी के भाई का नाम नहीं था तो इसलिए माना जा रहा है कि कांग्रेस से टिकट न मिलने के बाद अब चन्न् के भाई अब निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।
यह भी पढ़ें- कोरोना के संक्रमण को लेकर आज सीएम अरविंद करेंगे प्रेस वार्ता
सीएम चन्नी के भाई मनोहर सिंह के टिकट के दावे को पार्टी के एक परिवार एक टिकट के नियमे के कारण खारिज कर दिया गया था हालांकि इस मामले पर चन्नी ने तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है बस्सी पठाना पंजाब के पुआध सांस्किक क्षेत्र में पड़ता है इसे चन्न् और उनके परिवार के गढ़ के रुप में देखा जाता है कांग्रेस ने इस सप्ताह की शुरुआत मे जारी पहली सूची में फतेहगढ़ साहिब जिले के बस्सी पठाना से मौजूदा विधायक गुरप्रीत सिंह जीपी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है मनोहर ने अभी तक राजनीति में कदम नहीं रखा है ये पहली बार होगा जब वे चुनाव लड़ेंगे चुनावी मैदान में उतरने के लिए उन्होंने वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी के रुप में सरकरी सेवा से इस्तीफा दे दिया है।
आरती राणा