पौड़ी के यमकेश्वर में बादल फटने से मची तबाही, एक की मौत

पौड़ी गढ़वाल : उत्तराखंड में शुक्रवार देर रात से ही मूसलाधार बारिश जारी है। प्रदेश के कई ईलाकों से बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। राजधानी दून के रायपुर में 2.45 बजे बादल फटने के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पौड़ी में आज सुबह तड़के यमकेश्वर तहसील में बादल फटने की सूचना मिली है। बादल फटने के कारण यहाँ एक महिला की मौत की खबर है। साथ ही कई मवेशीयों की बहने की भी खबर है।

पौड़ी के यमकेश्वर में बादल फटने से तीन गांवों का जनजीवन प्रभावित हुआ है। कई गांवों में घर भी मलबे में जमींदोज हो गए हैं। मलबे में दबकर एक महिला की मौत हो गई है। भारी बारिश के चलते कई मार्ग भी बंद हैं। जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने प्राथमिक रेस्क्यू के निर्देश दे दिए हैं। लोंगो को सुरक्षित स्थानों में पहुंचाया जा रहा है। डीएम ने अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। विस्थापित लोंगो को फूड-पैकेट और रहन-सहन की सुविधा जिला पूर्ति विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों की सहायता से किया जा रहा है।

More From Author

सारा अली खान और जान्हवी कपूर की जोड़ी इस प्रोजेक्ट से मचाएगी धमाल

पुल टूटने के कारण पानी के तेज बहाव में फंसी कार, एसडीआरएफ ने 5 लोगों को किया रेस्क्यू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *