हिमाचल प्रदेश भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग 15 फरवरी से शुरू
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 1 से 5 मार्च तक प्रस्तावित भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग 15 फरवरी से शुरू हो जाएगी।
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशनकी ओर से 20 फरवरी के बाद स्टेडियम के बाहर ऑफलाइन टिकटों की बिक्री के लिए टिकट काउंटर लगाया जाएगा। मैदान में टेस्ट मैच के आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। वहीं फरवरी के तीसरे सप्ताह से मैच की टिकटों कि ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि स्टेडियम के बाहर ऑफलाइन टिकटों की बिक्री के लिए 20 फरवरी के बाद काउंटर लगाया जाएगा।
बता दें कि स्टेडियम धर्मशाला में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 मार्च से होने वाला टेस्ट मैच मैदान की 5 नंबर पिच पर खेला जाएगा। इसके लिए एचपीसीए की पिच और मैदान समिति ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
तो वही स्टेडियम में एचपीसीए की ओर 20 दिसंबर से मैदान की पिचों को नए रूप में लाने के लिए काम शुरू दिया गया था। अब फरवरी के दूसरे सप्ताह से मैदान में इस पिच को तैयार करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
एचपीसीए की ओर से पूरे मैदान को 20 फरवरी तक तैयार करने की योजना है और इस पर अभी से काम शुरू दिया गया है।