PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के नर्मदा जिले का दौरा करेंगे, जहां वे जनजातीय गौरव दिवस और भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के भव्य समारोह में हिस्सा लेंगे। इस विशेष अवसर पर प्रधानमंत्री आदिवासी नायकों के योगदान को नमन करेंगे और जनजातीय संस्कृति के संरक्षण एवं सम्मान के लिए केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराएंगे। अपने गुजरात प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नर्मदा जिले में 9,700 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। इन परियोजनाओं में प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम-जनमन) और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (डीए-जगुआ) के तहत बने एक लाख घरों का गृह प्रवेश शामिल है।
स्थानीय लोगों के लिए रोजगार व अवसरों का मार्ग प्रशस्त करेंगी
इसके अलावा पीएम मोदी लगभग 1,900 करोड़ रुपये की लागत वाले 42 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों, डिब्रूगढ़ में असम मेडिकल कॉलेज में एक सक्षमता केंद्र और आदिवासी संस्कृति के संरक्षण के लिए इंफाल में एक जनजातीय अनुसंधान संस्थान भवन का भी उद्घाटन करेंगे। सरकार का कहना है कि ये परियोजनाएं नर्मदा जिले सहित पूरे गुजरात के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी और स्थानीय लोगों के लिए रोज़गार व अवसरों का मार्ग प्रशस्त करेंगी। प्रधानमंत्री का यह दौरा जनजातीय समाज के उत्थान और विकास के प्रति केंद्र सरकार की योजनाओं को और गति देने वाला माना जा रहा है।
सिमरन बिंजोला

