प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुभ मुहूर्त पर यूपी में वाराणासी के काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे। 700 करोड़ की लागत से 33 महीने में श्री काशी विश्वनाथ धाम तैयार हुआ है। राम मंदिर के लिए शुभ मुहूर्त करने वाले आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ के अनुसार आज रेवती नक्षत्र में दोपहर 1:37 बजे से 1:57 बजे तक 20 मिनट का शुभ मुहूर्त है।
यह भी पढ़े-CDS बिपिन रावत के निधन पर उत्तराखंड में तीन दिन का राजकीय शोक
पीएम मोदी आज वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयपरपोर्ट पर 10:15 बजे विशेष विमान से पहुंचे उनकी अगवानी के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट पहुंचे। काल भैरव को काशी का कोतवाल कहा जाता है। एयरपोर्ट से पीएम मोदी काल भैरव मंदिर पहुंचे है। काशी अनुष्ठान के दौरान पीएम 51 बटुक वेदों का सस्वर पाठ करेंगे। शुभ घड़ी के अनुसार पीएम मोदी करीब 12 बजे काशी धाम में प्रवेश करेंगे। अनुष्ठान 22 मिनट में पूर्ण हो जाएगा। मंगल आरती के बाद वैदिक ज्ञानी चारों वेदों की ऋचाओं व मंत्रो का पाठ शुरू करेंगे।
ढाई दशक बाद पीएम ने किया था शिलान्यास
ढाई दशक बाद पीएम मोदी ने 8 मार्च 2019 में इस भव्य दरबार का शिलान्यास किया था। इतिहास के अनुसार काशी विश्वनाथ मंदिर पर 1194 से लेकर 1669 तक कई बार हमलों के बाद 1777 से 1780 के मध्य मराठा साम्राज्य की महारानी अहिल्याबाई होल्कर ने मंदिर का मरम्मत करवाई थी।
अंजली सजवाण