उत्तराखंडपर्यटनबाबा केदारनाथ धाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अनुरोध…. रोपवे देगा श्रद्धालुओं को राहत
उत्तराखंड अब नए पर्यटन राज्य के रुप में विकसित होने जा रहा है जिसे लेकर CM पुष्कर सिंह धामी ने रोपवे परियोजना के तहत प्रधानमंत्री मोदी से अनुरोध भी किया था। इस रोपवे परियोजना के तहत सोनप्रयाग से केदारनाथ और केदारनाथ से हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे निर्माण के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी स्वीकृति भी दे दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अनुरोध
उत्तराखंड को राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रिय स्तर पर भी एक पर्वतीय पर्यटन राज्य के रुप में पहचाना जाता है, लिहाजा उत्तराखंड के पर्यटन को और उत्तराखंड को पर्यटन राज्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भरपूर योगदान दे रहे हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री मोदी से केदारनाथ मार्ग को रोपवे से जोड़ने का अनुरोध किया था,अत: फलस्वरुप प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य पर्यटन को मजबूती और यात्रा को सुगमता में परिवर्तित करने के लिए इस परियोजना को अपनी मंजूरी भी दे दी। दरअसल राज्य सरकार सोनप्रयाग से केदारनाथ और केदारनाथ से हेमकुंड साहिब तक रोपवे मार्ग का निर्माण करवाना चाहती है जिसे लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सोनप्रयाग से केदारनाथ और केदारनाथ से हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे निर्माण का अनुरोध किया था, लिहाजा इस परियोजना को अब केंद्र सरकार के द्वारा भी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। इस परियोजना पर स्वीकृति देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री मोदी का सह्रदय आभार भी व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री का कहना है कि यह रोपवे निर्माण न सिर्फ उत्तराखंड की आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा बल्कि राज्य पर्यटन को भी नए आयाम प्रदान करेगा, वहीं मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड को दो बड़ी सौगात से नवाज दिया है।रोपवे देगा श्रद्धालुओं को राहत
सोनप्रयाग से केदारनाथ और केदारनाथ से हेमकुंड साहिब तक का यह रोपवे निर्माण न सिर्फ एक तीर्थ स्थल को दूसरे से जोड़ेगा बल्कि यह रोपवे निर्माण श्रद्धालुओं के लिए सुगमता का अवसर लेकर आएगा। इसी क्रम में परियोजना पर अपनी विस्तृत मत साझा करते हुए भाजपा राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी कहते हैं कि यह परियोजना सुगमता और सुरक्षित यात्रा को प्रदर्शित करेगी। मंत्री आगे कहते हैं कि यह परियोजना उन क्षेत्रों की पारिस्थितिक स्थिति के साथ-साथ उत्तराखंड राज्य की आर्थिक संरचना को भी संपन्न और मजबूत करेगी। न केवल सिख बंधु बल्कि सनातन पर आस्था रखने वाला हर श्रद्धालु अपनी तीर्थ यात्रा का सुगमता से आनंद ले सकेगा। इसके लिए हम सभी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट करते हैं।लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)