उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सीएम पद के प्रत्याशी को लेकर आज चेहरा साफ हो गया है दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में उत्तर प्रदेश के लिए घोषणा पत्र जारी करने के दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा ने खुद के बारे में कयासों को विराम दे दिया।
मीडिया कर्मियों के पूछने पर कांग्रेस के सीएम फेस पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने स्पष्ट करके कहा कि क्या आपने हर जगह उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की तरफ से किसी और का चेहरा दिख रहा है इस पर प्रियंका गाधी कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी काफी अच्छा प्रदर्शन करेगी जहां तक सीएम पद के चेहरे के बारे में सवाल है तो मेरा ही चेहरा सबसे अधिक दिख रहा है।
यह भी पढ़ें-पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत कांग्रेस में हुए शामिल
अखिल भारतीय कांगेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव तथा उत्तर प्रदेश की कांग्रेस की प्रभारी प्रिंयका गांधी वाड्रा ने कहा कि पंजाब में हमारी पार्टी के सभी नेता सामूहिक रुप से पार्टी को दोबारा सत्ता में लाने के प्रयास में लगे हैं उत्तराखंड में भी परिणाम हमारे पक्ष में रहेंगे उत्तर प्रदेश हमारी पार्टी के प्रत्याशी काफी अच्छा चुनाव लड़ेंगे जिससे कि लोगों कि कुछ अप्रत्याशित परिणाम भी देखने को मिलेंगे।
आरती राणा