Sanya Malhotra Best Films

Sanya Malhotra Best Films: ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ से पहले देख लीजिए , सान्या मल्होत्रा की 7 बेस्ट फिल्में

Sanya Malhotra Best Films:  बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा आज उन कलाकारों में गिनी जाती हैं जिन्होंने कम समय में अपनी दमदार एक्टिंग से इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है। चाहे बात हो स्पोर्ट्स ड्रामा की, मिडिल-क्लास फैमिली की कहानियों की या फिर इमोशनल फिल्मों की—सान्या हर किरदार में फिट बैठी हैं।

अब वह  फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म से पहले एक नजर डालिए उनकी 7 बेहतरीन फिल्मों पर, जिनमें से 2 फिल्मों ने नेशनल अवॉर्ड भी जीते हैं।

1. दंगल (2016)

सान्या मल्होत्रा की पहली फिल्म दंगल रही, जिसमें उन्होंने पहलवान बबीता फोगाट का किरदार निभाया। आमिर खान स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े और सान्या को तुरंत पहचान दिलाई। यह फिल्म न केवल ब्लॉकबस्टर रही बल्कि नेशनल अवॉर्ड भी जीता।

2. पटाखा (2018)

विशाल भारद्वाज की पटाखा में सान्या ने गज्ब की एनर्जी के साथ चंपा उर्फ बड़की का किरदार निभाया। दो बहनों की झगड़ालू पर दिलचस्प कहानी को सान्या और राधिका मदान ने मिलकर उसमें जान डाल दी.

3. बधाई हो (2018)

आयुष्मान खुराना के साथ आई बधाई हो एक फैमिली कॉमेडी थी, जिसमें सान्या ने स्वीटी का किरदार निभाया। फिल्म ने दर्शकों को खूब हंसाया और सोचने पर मजबूर भी किया। यह फिल्म भी नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी है।

4. फोटोग्राफ (2019)

रितेश बत्रा के निर्देशन में बनी फोटोग्राफ में सान्या मल्होत्रा ने एक सीधी-सादी लड़की की भूमिका निभाई। फिल्म का नैरेटिव स्लो था, लेकिन सान्या की एक्टिंग दर्शकों को दिल छू गई।

5. पगलैट (2021)

पगलैट में सान्या ने संध्या का किरदार निभाया, जो पति की मौत के बाद अपनी जिंदगी के मायने तलाशती है। फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई और खूब सराही गई।

6. लव हॉस्टल (2022)

लव हॉस्टल एक क्राइम थ्रिलर थी जिसमें सान्या मल्होत्रा बॉबी देओल और विक्रांत मैसी के साथ नजर आईं। इस फिल्म में उन्होंने एक ऐसे किरदार को निभाया जो अपने प्यार के लिए समाज की परंपराओं से टकराती है।

7. जवान (2023)

शाहरुख खान स्टारर जवान में भी सान्या ने अहम भूमिका निभाई। भले ही फिल्म शाहरुख के इर्द-गिर्द घूमती है, लेकिन सान्या की मौजूदगी और उनकी एक्टिंग को नोटिस किया गया।

2 नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्में

सान्या मल्होत्रा की दो फिल्में—दंगल और बधाई हो—ने नेशनल अवॉर्ड जीता है। यह उपलब्धि उनके करियर को और खास बना देती है। जहां दंगल ने महिला सशक्तिकरण की गूंज पैदा की, वहीं बधाई हो ने मिडिल क्लास फैमिली की कहानी को अनोखे अंदाज में पेश किया।

क्यों देखें ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ से पहले ये फिल्में?

सान्या मल्होत्रा हर फिल्म में अलग-अलग रंग में नजर आती हैं। कभी एक स्पोर्ट्स पर्सन, कभी गांव की झगड़ालू लड़की, तो कभी मॉडर्न इंडिपेंडेंट महिला—उन्होंने हर रोल को बखूबी निभाया है। यही वजह है कि उनकी अगली फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ से भी दर्शकों को बड़ी उम्मीदें हैं।

Read more:- Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज़

डिस्क्लेमर- ये जानकारी सिर्फ वायरल ट्रेंड के मुताबिक लिखी गयी है अधिक जानकारी के लिए इनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम की जांच करें.

More From Author

उत्तराखंड में पीएम मोदी के जन्मदिन पर 16 दिन का हेल्थ महाकुंभ शुरू, 4604 स्वास्थ्य शिविरों में मुफ्त जांच और दवाएं

CM Nitish Kumar

CM Nitish Kumar: नीतीश सरकार ने दिया बेरोजगार ग्रेजुएट्स को तोहफा, किन छात्रों को मिलेगा फायदा?