14 फरवरी से खुलेंगे यूपी में नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के कम होते प्रभाव के मद्देनजर फरवरी के अंत तक देश के अधिकांश राज्यों में प्राथमिक स्कूलों को खोलने का फैसला ले लिया गया है कोरोना के कारण लंबे समय से बंद स्कूलों के गेट अब बच्चों का स्वागत करने की तैयारी में है कई राज्यों में 14 फरवरी से ही सभी कक्षाओं की ऑफलाइन माध्यम से शुरु हो रही है प्रशासन के इस फैसले से न सिर्फ स्कूल संचालकों को राहत मिलेगी बल्कि बच्चों को भी बंद कमरे से खुले आसमान का खुशनुमा माहौल मिलेगा।

14 फरवरी से उत्तर प्रदेश में नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल खुल जाएंगे। अब विद्यार्थियों को भौतिक रूप से कक्षाओं में पढ़ने आना होगा। आनलाइन कक्षाएं नहीं चलेंगी। मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। पिछले सप्ताह कक्षा नौ से लेकर इंटरमीडिएट तक के माध्यमिक स्कूल, विश्वविद्यालय और डिग्री कालेजों को खोलने का फैसला लिया गया था।

यह भी पढ़ें-ऋषिकेश विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने किया जनसंपर्क

दिल्ली में 15 फरवरी से खुलेंगे स्कूल

दिल्ली में 15 फरवरी से नर्सरी से 8वीं तक के स्कूल भी खुल जाएंगे इससे पहले पिछले हप्ते प्रदेश में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोल दिए गए थे। इस बीच स्कूलों को संचालन सख्त गाइजलाइन के साथ किया जा रहा है दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अनुमति के बाद दिल्ली शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता की ओर से सर्कुलर जारी किया जा चुका है।

आरती राणा

More From Author

14 फरवरी को हमीरपुर में अखिलेश यादव करेंगे जनसभा को संबोधित

विदेश मंत्री आज जा रहे फिलीपींस के तीन दिवसीय दौरे पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *