कोरोना को लेकर यूपी में 12वीं तक के स्कूल 16 जनवरी तक हुए बंद

देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यूपी सरकार ने 12वीं तक के सभी विद्यालयों को 16 जनवरी तक बदं करने का फैसला लिया है वहीं 15 से 18 वर्ष के छात्रों के लिए विद्यालय में कैंप लगाकर कोविड का टीकाकरण किए जा रहा हैं।  साथ ही आज से प्रदेश में नाइट कर्फ्यू का समय भी दो घंटे बढ़ा दिया गया है अब प्रदेश में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर दिया गया है इसके अलावा वहां जिम, स्पा, सिनेमा हॉल, बैंक्वेट हॉल, रेस्टोरेंट 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित किए जाएंगे।

शादी समारोह में बंद स्थानों पर एक समय में 100 से अधिक लोग नहीं शामिल हो पाएंगे और खुले स्थानों में कुल 50 लोगों को शामिल होने की ही अनुमति दी गई है साथ ही सेनेटाइजर और मास्क का प्रयोग अनिवार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- कोविड संक्रमण से एहतियात बरतते हुए कांग्रेस ने किया बड़ा ऐलान

लखनऊ के जिला विद्यालय निरीक्षक ने भी स्कूल बंद न किए जाने की बजाए पूरे प्रदेश में 12वीं तक के सभी स्कूलों में 16 जनवरी तक अवकाश घोषित करने तथा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की कक्षाएं ऑनलाइन करने के निर्देश दिए हैं।

आरती राणा    

More From Author

ओमिक्रोन को लेकर आज केंद्रीय गृह सचिव करेंगे बैठक

इटली से अमृतसर आए 179 यात्रियों में से 125 यात्री हुए कोरोना संक्रमित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *