HNN Shortsउत्तराखंडस्वास्थ्य

श्री महंत इंदिरेश अस्पताल ने कैंसर के लक्षणों के बारे में लोगों को किया जागरूक

Shri Mahant Indiresh Hospital made people aware about the symptoms of cancer देहरादून। हर साल 4 फरवरी को विश्व स्तर पर कैंसर जागरूकता के लिए विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। इसी सन्दर्भ श्री महंत इंदिरेश अस्पताल देहरादून के कैंसर विभाग की ओर से जनजागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कैंसर विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ पंकज गर्ग ने अस्पताल के सभी कर्मचारियों को सन्देश दिया कि वह अपने परिवार और पड़ोस में कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाएं, जिससे इस महामारी से पूरी ताकत से लड़ा जा सके। आंकड़ों के मुताबिक भारत में करीब 13.5 लाख कैंसर मरीज पंजीकृत किये गए थे, जिनमें दुर्भाग्यवश करीब 8,50,000 मरीज की मृत्यु हो गयी। लोगों में कैंसर के प्रति जागरूकता की कमी और समय पर जांचें व इलाज का न होना पाना एक बड़ी बाधा है और इतनी संख्या में मरीजों की मृत्यु का एक प्रमुख कारण भी है। उन्होंने कहा कि आज भारत सहित विश्वभर में भी स्तन यानी ब्रैस्ट कैंसर सबसे ज्यादा बढ़ रहा है। इसके अतिरिक्त फैफड़ों, मुंह व गलेे, बच्चेदानी के मुंह, आंत और खाने की नाली और पुरुषों में गदूद के कैंसर ज्यादा केस देखने को मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब कैंसर के उपचार के लिए मरीजों को दिल्ली चंडीगढ़ या मुंबई जाने की आवश्यकता नहीं है। विश्व स्तर पर की जाने वाली सभी प्रकार की जांचें व इलाज की सभी विधियां यानी कैंसर सर्जरी रेडियोथेरेपी, कीमोथेरपी, इम्मुनोथेरपी, खून के कैंसर का इलाज यह सभी अब देहरादून में ही उपलब्ध है। कैंसर विभाग में कार्यरत डॉ रचित आहूजा ने अस्पताल के मोथरोवाला स्थित शाखा और खुबडा क्षेत्र स्थित शाखा में आम जनता के साथ कैंसर से जुड़ी अहम् बातों पर चर्चा की। लोगों को बताया कि आज के समाय में कैंसर एक बढ़ती बीमारी है, जिसके लिए समय-समय पर जांच कराना अनिवार्य है। बदलती जीवनशैली के कारण कैंसर के मरीजों की संख्या में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है। कैंसर सर्जन डॉ अजीत तिवारी ने अल्पाइन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटस एवम रोटरी क्लब देहरादून में जाकर लोगों को कैंसर के प्रमुख कारण जैसे धूम्रपान, तम्बाकू और शराब के बारे में जागरूक किया। डॉ अजीत ने कैंसर से बचाव के लिए उपलब्ध वैक्सीन के बारे में भी बताया। कैंसर के आम लक्षण जैसे शरीर में किसी नयी गाँठ का होना, खांसी, उलटी, पेशाब, लैट्रीन में खून आना, अकारण वजन काम होना, भूख काम लगना, कोई छाला या जख्म जो लंबे समय तक ठीक नहीं हो रहा हो, ऐसी किसी शिकायत के लिए कैंसर विभाग में सलाह लेनी चाहिए और जांच करनी चाहिए। कैंसर सर्जन डॉ पल्ल्वी कॉल ने श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं को कैंसर के लक्षणों के बारे में जागरूक किया। डॉ पल्लवी ने छात्रों से किसी भी प्रकार के तम्बाकू के सेवन से दूर रहने और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने पर जोर दिया ताकि कैंसर रुपी महामारी पर काबू पाया जा सके। प्रधानाचार्य डॉ राजेश अरोरा ने 12 वर्षीया छात्र जो कि लिवर कैंसर से लड़ रहा है, उसको सम्मानित किया और यह बताया कि यह छात्र सभी कैंसर मरीजों के लिए एक उदाहरण है। अस्पताल के चेयरमैन श्री महंत देवेंद्र दास जी महाराज ने अस्पताल के कैंसर विशेषज्ञों एवम कर्मचारियों को कैंसर जागरूकता अभियान चलाने के लिए बधाई दी। उन्होंने बताया कि श्री महंत इंदिरेश अस्पताल इलाज सभी वर्गों के मरीजों के लिए कैंसर के इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button