Smart City Gwalior: ग्वालियर शहर से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहाँ सड़क किनारे बनी दीवार पर महिलाओं की योग मुद्राओं में बनी सिलुएट पेंटिंग्स को जानबूझकर खरोंचों और निशानों से खराब कर दिया गया। इन पेंटिंग्स में कोई चेहरा या खास पहचान नहीं थी, फिर भी किसी ने इन चित्रों को नुकसान पहुंचाया और उन्हें सेक्शुअलाइज़ कर दिया।
यह पेंटिंग्स गंभीर लैंगिक भेदभाव की ओर इशारा करती हैं, क्योंकि महिलाओं की आकृतियों के चेहरे और शरीर को टारगेट किया गया था। बता दें कि यह पेंटिंग्स ‘सिटी'”‘ पहल के तहत बनाई गई थीं, जो शहर को सुंदर बनाने और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बनाई गई थीं। इन पेंटिंग्स में महिलाओं के योग मुद्राओं के साधारण काले सिलुएट थे।सोशल मीडिया पर बवाल
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, बवाल मच गया। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कहा, ‘पेंटिंग्स को भी घर में रखो और उन पर दुपट्टा डाल दो।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सिटी स्मार्ट है, लेकिन लोग नहीं।’ तीसरे यूजर ने कहा, ‘ऐसी हरकत करके लोग गंदी सोच को प्रदर्शित करते हैं।’ एक यूजर ने लिखा, ‘यह भारत है, जहाँ पेंटिंग सुरक्षित नहीं है, तो लोग कैसे सुरक्षित रहेंगे?’
स्थानीय निवासी की पहल
इस बवाल के बाद एक और वीडियो सामने आया, जिसमें एक स्थानीय निवासी ने पहल करते हुए पेंटिंग्स को फिर से पेंट किया और खराब हुए हिस्सों को ठीक किया। इस कदम को लोग सकारात्मक मान रहे हैं और इसे एक अच्छा प्रयास बताया जा रहा है।
Read more:- Delhi News: दिल्ली सरकार का बड़ा तोहफा,गरीबों को मिलेगी मुफ्त पैक्ड चीनी

