Tejas fighter jet crash: दुबई एयरशो में हुए हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस दुर्घटना में विंग कमांडर नमांश स्याल शहीद हो गए। कल हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पटियालकर गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दुःख में शामिल होने के लिए परिवारवालों के साथ लाखों लोग भी पहुंचे।
वहीं, श्रद्धांजलि के दौरान जगन नाथ ने अपने बेटे को याद करते हुए कहा कि जब मैंने आखिरी बार उनसे बात की, तो मैंने उन्हें फोटोज़ शेयर करने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने मुझे कहा कि आप मुझे यूट्यूब पर देख सकते हो। जब मैंने उन्हें यूट्यूब पर सर्च किया, तो मुझे उनके हादसे के बारे में पता चला।
इसके अलावा उनके पिता का कहना है, ‘यह केवल मेरा व्यक्तिगत नुकसान नहीं है, यह देश की क्षति है। देश को इससे बड़ा नुकसान हुआ है। बहुत कम लोगों को देश की सेवा का अवसर मिलता है।’ उनके पिता ने बताया कि नमांश देश के चार एयरोबैटिक पायलटों में से एक थे।
बता दें कि नमांश की 6 साल की छोटी बच्ची है और उनकी पत्नी एयर फोर्स में अफसर हैं। वहीं, उनके पिता पहले भारतीय सेना में सेवा दे चुके हैं और अब प्रिंसिपल के पद से रिटायर हो चुके हैं।
शुक्रवार को दुबई एयरशो के अंतिम दिन हुए हादसे के बाद, नमांश स्याल का शव तमिलनाडु के सुलुर एयर फोर्स बेस लाया गया। यहां उन्हें पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ हिमाचल प्रदेश के पैतृक गांव ले जाया गया, जहां हजारों लोग श्रद्धांजलि देने के लिए जुटे।
Read more:- Indian Tejas fighter jet crashed: दुबई एयरशो में तेजस विमान क्रैश, सामने आया वीडियो

