यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता का होगा सख्ती से पालन

विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद प्रशानिक अमला अलर्ट हो गया है आयोग की संहिता का कड़ाई से पालन कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी इलाकों में मजिस्ट्रेट तैनात करने के निर्देश दिए हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मजिस्ट्रेट के साथ संबंधित पुलिस क्षेत्राधिकारी भी इलाके में निगरानी करेंगे।

जिला निर्वाचन जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के मुताबिक विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशो के अनुरूप आदर्श आचार संहिता के प्रभावी अनुपालन के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित कराया जाएगा।

ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि शहरी क्षेत्र में नगर आयुक्त पुलिस प्रशासन के साथ और ग्रामीण क्षेत्र में मुख्य विकास अधिकारी पुलिस प्रशासन के साथ आचार संहिता का अनुपालन कराना सुनिश्चित कराएंगे। सभी राजनैतिक दलों की प्रचार प्रसार से सम्बंधित समाग्री जैसे होर्डिंग, पोस्टर, बैनर, वाल पेंटिंग आदि को सार्वजनिक क्षेत्रों से तत्काल अभियान चला कर हटवाने की कार्यवाही को सुनिश्चित किया जाएगा। लखनऊ की 9 विधानसभा सीटों में कुल 1526 मतदान स्थलों पर कुल 4018 बूथ बनाए गए है।

यह भी पढ़ें- सीडीएस रावत की याद में बनने वाले स्मृति द्वार का हुआ शिलान्यास

प्रत्येक बूथ पर अधिकतम 1250 मतदाताओ के द्वारा मतदान किया जाएगा। साथ ही बताया कि इस बार निर्वाचन में माननीय निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांगजनो, 80 वर्ष से अधिक के मतदाताओ और कोविड इफेक्टेड मतदाताओं को पोस्टल बैलेट की सुविधा दी जाएगी।

आरती राणा

More From Author

उत्तराखंड गांवों में कोरोना से निपटने का जिम्मा प्रशासन ने प्रधानों को सौंपा

योगी ने यूपी के सभी जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू करने के दिए निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *