बीते 24 घंटो में 3207 देश में कोविड के नए मामले सामने आए हैं। नए मामले बढ़ने से सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 20,403 हो गई है। 29 मौंते हो चुकी हैं। यह संख्या मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। बीते सप्ताह लगातार चौथा ऐसा हफ्ता रहा, जिसमें नए संक्रमित बढ़े। .5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। 23 हजार से ज्यादा नए संक्रमित मिले र्व के सप्ताह में 22,300 नए केस मिले थे। 24 घंटे की बात करें तो देश में 3207 नए केस मिले हैं, जबकि 29 मौतें हुई हैं। नए मामले बढ़ने से सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 20,403 हो गई है।
मृत्यु दर 0.15 फीसदी रही। चार सप्ताहों की बात करें तो इस दौरान कुल 106 नई मौतें हुईं। इस दौरान देश में 70 हजार नए मामले मिले हैं। विशेषज्ञों ने दावा किया है कि संक्रमण कि संख्या बढने की वजह से कोई नई लहर आने कू संभावना नहीं हैं।
यह भी पढ़ें- ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ सड़क हादसे
यह लोगों के ज्यादा मेल मिलाव के संपर्क बढ़ने के कारण भी हुआ है। पूर्व के तीन सप्ताहों में 27 से 30 नई मौतें हुई हैं। जबकी बीते दिन 8 मई को समाप्त सप्ताह में 20 मौतें हुईं। दिल्ली में संक्रमण के मामले कम हुए हैं। जबकि दिल्ली व हरियाणा में पिछले सप्ताह के बराबर तो यूपी में कुछ ज्यादा नए केस मिले हैं।
प्रिया चाँदना