चमोली : उत्तराखंड से दुखद खबर सामने आ रही है, एक और जहां पहाड़ी इलाकों में बारिशों का सिलसिला जारी है, तो वही पहाड़ी इलाके चमोली से दु:खद खबर सामने आ रही है, जहां कल रात 9 बजे की बारिश और आकाशीय बिजली से सरपाणी, नन्दानगर (चमोली) में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। जिसके चलते परिवार में शोक की लहर है।
आपको बता दें कि प्रकाश लाल(28) और नरेश लाल की पत्नी हेमा(24)का देहांत हो गया है। बताया जा रहा है कि हेमा की 6 बेटियो के बाद एक बालक हुआ था जो अभी 6 माह का है और जयप्रकाश लाल सुपुत्र दीवानी लाल के दो बालक है, जो की 3-4 वर्षबताए जा रहे हैं। आपको बता दें कि इस हादसे के बाद अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरो ने दोनों को मृत्यु घोषित कर दिया गया।
उत्तराखंड के चमोली जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां बिजली गिरने से देवर भाभी की मौत हो गई। दोनों घर में अलग-अलग कमरे में थे। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है।
जानकारी के अनुसार, चमोली जिले के नंदानगर के सरपानी गांव में बिजली गिरने से एक ही परिवार के महिला और एक पुरुष की मौत हो गई है। दोनों देवर और भाभी थे। गांव के तालुरी तोक में अनुसूचित जाति की बस्ती में देवर भाभी अलग-अलग कमर में थे।
हेमा देवी (33) और जयप्रकाश (29) आकाशीय बिजली गिरने से बुरी तरह झुलस गए थे, जिन्हें रात में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदा नगर में लाया गया, यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नंदानगर पुलिस थाना टीम मौके पर पहुंची है। पोस्टमॉर्टम नन्दानगर अस्पताल में होगा। क्षेत्र में दुुःख की लहर है।