Varanasi Diwali 2025: देवी-देवताओं की अनोखी मूर्तियों से सजी काशी, दिवाली पर बढ़ी मांग
Varanasi Diwali 2025: दिवाली का त्योहार नजदीक आते ही वाराणसी में रौनक बढ़ गई है। खासकर देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्तियों की मांग में इस बार खासा इजाफा देखा जा रहा है। परंपरागत मूर्तियों के मुकाबले इस बार पतली तारों से बनी बारीक डिज़ाइन वाली मूर्तियां लोगों को ज़्यादा ध्यान खींच रही हैं।

स्थानीय कारीगर गंगा के तट से लाई गई शुद्ध मिट्टी और महीन तारों का इस्तेमाल कर इन खास मूर्तियों को तैयार कर रहे हैं। यह नई डिज़ाइन न केवल देखने में सुंदर हैं, बल्कि इनकी कलाकारी भी लोगों का दिल जीत रही है। दुकानदार भी इस नए ट्रेंड को लेकर काफी उत्साहित हैं।

एक दुकानदार का कहना है, कि इस बार ग्राहक कुछ अलग और कलात्मक मूर्तियां खरीदना चाहते हैं। तारों से बनी मूर्तियों की मांग बहुत तेजी से बढ़ी है।
मूर्ति निर्माता राजकुमार ने बताया, हमने इस बार गंगा की मिट्टी और पतली तारों से मिलाकर नई डिजाइन तैयार की है।
इस साल दिवाली 20 अक्टूबर को मनाई जाएगी और वाराणसी की गलियों, बाजारों और घाटों पर इसकी तैयारी जोरों पर है। रोशनी, सजावट और इन हस्तशिल्प मूर्तियों ने मिलकर इस पावन पर्व को और भी खास बना दिया है।
Read more:-
Karnataka : शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर युवक ने की 20 वर्षीय कॉलेज छात्रा की हत्या