Diwali 2025: दिवाली और छठ पूजा के त्योहार आते ही घर से दूर रहने वाले लोग अपने-अपने घर लौटने लगते हैं। हालांकि रेलवे हर साल कई नई स्पेशल ट्रेनें चलाती है, फिर भी अक्सर स्टेशनों पर लंबी भीड़ देखने को मिलती है। ऐसे ही हालात अब कई रेलवे स्टेशनों पर देखे गए हैं, जहां खचाखच भरे प्लेटफॉर्म, लंबी कतारें और यात्रियों से भरी ट्रेनों के कारण यात्रियों को काफी दिक्कत हुई। देखें तस्वीरें-

वाराणसी जाने वाली जनता एक्सप्रेस ट्रेनों में सबसे अधिक भीड़भाड़ वाली ट्रेन साबित हुई, जहां जनरल और स्लीपर कोच में भारी भीड़ देखने को मिली। यात्रियों का कहना है कि त्योहारी सीजन के दौरान विशेष ट्रेनों की सरकारी घोषणाओं के बावजूद, इस रूट पर ट्रेनें कम ही चल रही हैं, जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बसों के किराए में भारी बढ़ोतरी और अनारक्षित रेल डिब्बों में अधिकतम क्षमता से ज्यादा भीड़ होने के कारण यात्रियों के पास असुविधाजनक हालात में यात्रा करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता। कई यात्रियों को घंटों तक खड़े रहना या फर्श पर बैठना पड़ रहा है।
देहरादून ही नहीं देश के दूसरे हिस्सों से भी ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ नजर आई, क्योंकि सभी अपने घर जाना जाना चाह रहा है।

गुजरात के सूरत में उधना रेलवे स्टेशन पर खासा व्यस्त माहौल देखने को मिला। अपने शहर जाने के लिए रविवार को चलने वाली विभिन्न साप्ताहिक और स्पेशल ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री लंबी कतारों में खड़े थे।
दीपावली और छठ पर्व को लेकर झांसी से गोरखपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों में भी भीड़ बढ़ने लगी है। इतनी भीड़ के कारण कुछ यात्री खिड़की से कोच में घुसने की कोशिश करते दिखे, जबकि कई लोग धक्का-मुक्की के बीच अंदर जाने को मजबूर थे।
मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पर शनिवार को भी भारी भीड़ देखी गई, लेकिन रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा का पूरा ध्यान रखते हुए कड़े इंतजाम किए हैं। खासतौर पर जनरल कोच के लिए रेलवे ने अलग-अलग बैरिकेडेड एरिया बनाए हैं, जहां यात्रियों को व्यवस्थित तरीके से खड़ा किया जाता है ताकि किसी भी तरह की धक्का-मुक्की या भगदड़ जैसी घटनाएं न हों।
Read more:-
Diwali Chhath Special Train: दीपावली और छठ पर चलेगी नई दिल्ली-पटना स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस