विक्की और कटरीना कैफ ने अपने फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी साझा की है। जिसका सबको इंतजार था, वह पल आ गया है। कपल के घर एक नया नन्हा मेहमान आया है। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया कि उनके घर 7 नवंबर 2025 को बेबी बॉय का जन्म हुआ है।
फैंस इस खबर को देखकर बेहद खुश हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘छावा आ गया!! मुबारक हो!’ वहीं, दूसरे ने लिखा, ‘विक्की और कटरीना को नन्हे मेहमान के लिए बधाई।’ कई सेलेब्स ने भी कपल को बधाई दी। दोनों ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि, ‘हमारे घर खुशियाँ आई हैं। हम अपने बेबी बॉय का स्वागत करते हैं… 7 नवंबर 2025 कटरीना और विक्की’. विकी ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘आशीर्वाद।’
इस खुशखबरी पर कई सेलेब्स ने प्रतिक्रिया दी। करीना कपूर ने लिखा, ‘कैट… वेलकम टू बॉय मम्मा क्लब। तुम्हारे और विक्की के लिए बहुत खुश हूं.’ प्रियंका चोपड़ा ने कहा, ‘दोनों के लिए बहुत खुश हूं, बधाई।’ वहीं आयुष्मान खुराना ने लिखा, ‘बेस्ट न्यूज… दोनों को बधाई हो ।’
बता दें कि कपल ने 23 सितंबर को घोषणा की थी कि वे जल्द पैरेंट्स बनने वाले हैं। उन्होंने कहा था कि यह उनके जीवन का सबसे अच्छा चैप्टर है।
Read more:- Katrina Kaif Pregnancy: कटरीना कैफ ने शेयर की बेबी बंप पकड़ते हुए पहली तस्वीर

