
dehradun news : एक बार फिर शक्ति नहर से आत्महत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार एक युवक ने अचानक शक्ति नहर में छलांग लगा दी। घटना को देख आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू कर दी। छलांग लगाने वाले युवक का शव SDRF टीम ने बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार थाना विकासनगर से SDRF को सूचना मिली कि भीमवाला पुल, शक्ति नहर में एक युवक ने छलांग लगा दी है।
कार्यवाही के लिए जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया शव
सूचना मिलते ही अपर उप निरीक्षक सुरेश तोमर के नेतृत्व में SDRF टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। टीम ने मौके पर पहुंचकर शक्ति नहर में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान SDRF टीम को एक युवक का शव मिला, जिसकी पहचान अभिषेक कुमार के रूप में हुई। शव को आवश्यक कार्यवाही के लिए जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। हालांकि अभी युवक के नहर में छलांग लगाने की वजह सामने नहीं आयी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
सिमरन बिंजोला








