उत्तराखंडउत्तराखंड मौसमउत्तराखंड मौसम विभागदेहरादूनबारिशमुख्यमंत्री धामीसामाजिक

उत्तराखंड में मौसम बदलाव: देहरादून समेत कई जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी

उत्तराखंड में आठ अक्तूबर तक देहरादून, हरिद्वार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल के कई हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं; मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

उत्तराखंड में मौसम के बदले तेवर, तल्ख हुआ रुख

    उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है, जिससे रविवार से आठ अक्तूबर तक प्रदेश के अधिकांश इलाकों में तेज बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी जारी करते हुए देहरादून, हरिद्वार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों के कई हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश की वजह से इन क्षेत्रों में जल भराव, भूस्खलन, सड़कों में बाधा और जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है। प्रशासन ने नागरिकों को सतर्क रहने और आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाने की सलाह दी है, ताकि प्राकृतिक आपदा के जोखिम को कम किया जा सके। आने वाले दिनों में मौसम का यह बदलाव प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी हिस्सों में व्यापक असर डाल सकता है, जिसके मद्देनजर अधिकारी लगातार हालात पर निगरानी बनाए हुए हैं।    

जानिए क्या है मौसम का पूर्वानुमान

    मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सीएस तोमर ने बताया कि उत्तराखंड में पांच से आठ अक्तूबर के बीच निम्न दबाव प्रणाली बनने के कारण एक बार फिर तेज दौर की बारिश होने की संभावनाएं हैं। खासतौर पर छह और सात अक्तूबर को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उन्होंने बताया कि मानसून के बाद आमतौर पर उत्तराखंड में बारिश कम हो जाती है, लेकिन इस बार निम्न दबाव क्षेत्र के बनने और पश्चिमी विक्षोभ के मिलने से मानसून की विदाई पूरी तरह नहीं हो सकी है, जिसके कारण तेज बारिश जारी है। इसके बाद बारिश से राहत मिलने के संकेत हैं। इस मौसम बदलाव के मद्देनजर प्रदेशवासियों को सतर्क रहने और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।
लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button