Weather update: Immediate forecast issued, Yellow alert issued
उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है, वहीं आज रविवार को हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं, मौसम विभाग ने इसका पूर्वानुमान जारी किया है। जबकि मैदानी इलाकों में आज मौसम साफ रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक आज रविवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में, जबकि सोमवार, मंगलवार और बुधवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। दून, ऊधमसिंहगनर, नैनीताल समेत अन्य जिलों में मौसम साफ बना रहेगा।
मौसम विभाग में तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के उत्तरकाशी चमोली तथा पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं गर्जन वाले बादल विकसित होने के साथ बहुत हल्की बरसात और गरज के साथ बरसात आने की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग ने सुबह 6:00 बजे से 9:00 बजे तक जारी मौसम पूर्वानुमान में शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने की बात कही है।
मौसम विभाग ने 15 मार्च तक मौसम पूर्वानुमान में कहा है कि राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में इन दिनों बरसात एवं बर्फबारी होने की संभावना है मौसम विभाग ने 13 मार्च के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए पर्वतीय जनपदों में कई कई गर्जन के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना जताई है साथ ही 14 मार्च को भी बिजली के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना व्यक्त करते हुए जान माल की हानि तथा बागवानी और खड़ी फसल को नुकसान होने की संभावना व्यक्त की है इसके अलावा 12 से 14 मार्च तक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी और बरसात हो सकती है राज्य के शेष जनपद मौसम शुष्क रहेगा।