क्या होगा बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने से पहले समय और नियम,ग़ौर से देखिए
रिपोर्टर : हरीश चंद्र, खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉग से आपको बता दें कि भगवान औकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ से बाबा केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली सोमवार यानी कि 6 माई को अपने धाम औकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ से प्रस्थान हो जायेगी व बाबा केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली अपने पहले रात्रि विश्राम के लिए भगवान गुप्तकाशी मन्दिर में प्रवाश करना होगा साथ ही 7 मई को बाबा केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली अपने दूसरे रात्रि प्रस्थान के लिए फाटा में विराजमान में करेगी वहीं 8 मई को बाबा केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली माता गौरीमाई यानी कि गौरीकुंड में रात्रि विश्राम होगी और 9 मई को बाबा केदारनाथ कि चल विग्रह उत्सव डोली अपने शीतकाल के लिए अपने धाम केदारनाथ मंदिर में पहुंच जायेगी और 10 मई सुबह 7 बजे बिधिविधान व मंत्रों उच्चारणौ के साथ बाबा केदारनाथ के कपाट शीतकाल के लिए खोल दिये जायेगे जिसके साथ हर देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बाबा केदारनाथ के दर्शन शीतकाल के लिए खोल दिये जायेगे