पत्नी नही मानती थी कहना तो पति कांच के टुकड़ों से पत्नी को उतार दिया मौत के घाट
पिरान कलियर (जीशान मलिक) अपनी पत्नी के दुपट्टे से गला दबा कर ओर कांच के टुकड़ों से गर्दन काटकर अपनी ही पत्नी को उतारा मौत के घाट. कलियर पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपी को न्यायालय में पेश किया है.
आप को बता दे की रविवार शाम एक युवक ने सिविल लाइंस कोतवाली पहुंचकर बताया. कि मैने अपनी पत्नी को दुप्पटे से गला घोट कर हत्या कर दी.ओर पत्नी के शव को बाग में फेंक दिया है.
थाना पिरान कलियर पुलिस को सूचना दी सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों ने मामले में जांच की. वहीं तमाम जांच पड़ताल के बाद पूरा मामला जो सामने आया.तो पता लगा कि मृतक हत्यारोपी की पत्नी ही थी. और शक के चलते उसने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया.आरोपी ने बताया कि उसने तीन माह पूर्व साहिबा से निकाह किया था. और वह अब उसका कहना नही मानती थी. इसलिए उसका गला दबाकर ओर कांच के टुकड़ों से गर्दन काटकर मैने उसे मौत के घाट उतार दिया.
*पिरान कलियर थाना प्रभारी* रविंद्र शाह, एसएसआई आमिर खान, उपनिरीक्षक हेमदत्त भारद्वाज, हैड कांस्टेबल अलियास अली, जमशेद अली और भीमदत्त शामिल रहे।