HNN Shortsराष्ट्रीय

यहां ड्रीम 11 टीम बनाकर युवा जीता एक करोड़

Youth won one crore by forming Dream 11 team here कहते हैं ऊपर वाला जब किसी को देता है तो छप्पर फाड़ के देता है ऐसा ही हुआ है बिहार के मधुबनी में मधवापुर प्रखंड के साहरघाट नायक टोल निवासी शानू कुमार मेहता ने ड्रीम इलेवन में एक करोड़ रुपये का पुरस्कार जीता है I 19 वर्षीय शानू ने यह पुरस्कार ऑस्ट्रेलिया के बैश विनिंग प्रतियोगिता में अपने द्वारा बनाई गई टीम की बदौलत जीता है I इस खबर को मिलते ही लोगों द्वारा शुभकामनाएं देने के लिए शानू के घर पर ग्रामीणों और जाननेवालों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई । शानू के परिवार की बात करें तो उनकी उम्र महज 19 वर्षीय शानू अपने तीन भाई बहनों में सबसे बड़ा हैं। अगर उनके शिक्षा क्षेत्र की बात करें तो विज्ञान संकाय से इंटर का छात्र है। साथ ही उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत दिल्ली में रहकर वीरेंद्र सहवाग के किसी अकादमी में क्रिकेट की कोचिंग ले रहा है।शानू कुमार ने बताया कि एक बार तो उसे विश्वास ही नहीं हुआ, लेकिन जब उसके मोबाईल पर मैसेज आया तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। नवादा के राजू भी बने थे करोड़पति। आपको बता दें कि इससे पहले नवादा के अकबरपुर थाना क्षेत्र के पिपरा खुर्द गांव के रहने वाले राजू राम ने भी ड्रीम एलेवन में एक करोड़ रुपये जीते थे। ड्रीम 11 पर क्रिकेट खेलकर एक करोड़ जीतने वाला राजू डीजे बजाने का काम करता है। राजू के प्लेइंग वॉलेट में टैक्स की राशि काटकर 70 लाख की राशि क्रेडिट की गई थी। इससे पहले भोजपुर जिले के चरपोखरी प्रखंड के ठकुरी गांव के युवक सौरभ ने भी ड्रीम एलेवन में मात्र 49 रुपये लगाकर एक करोड़ का ईनाम जीता था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button