आरती भंडारी बनी गढ़वाल की पहली मेयर
उत्तराखंड में बीते शुक्रवार को प्रदेश के नवनिर्वाचित मेयरों, महापौर और पार्षदों के गोपनीय शपथ ग्रहण करी, जिसमें श्रीनगर गढ़वाल की पहली मेयर आरती भंडारी ने भी अपने मेयर पद की शपथ ली। दरअसल शुक्रवार को रामलीला मैदान आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नगर निगम श्रीनगर की पहली मेयर आरती भंडारी व 40 पार्षदों ने अपने पड़ और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की, जहां समारोह की शुरुआत संस्कृत विद्यालय के छात्रों के वैदिक मंत्रोच्चारण के हुई, इसके बाद अपर जिलाधिकारी पौड़ी अनिल कुमार गबर्याल ने श्रीनगर गढ़वाल नगर निगम की पहली मेयर आरती भंडारी को मेयर पद की और गोपनीयता की शपथ दिलाई। आरती भंडारी के शपथ ग्रहण के बाद आरती भंडारी ने 40 पार्षदों को भी शपथ दिलाई।
आरती भंडारी ने महान हस्तियों को दी श्रद्धांजलि
श्रीनगर गढ़वाल की पहली मेयर आरती भंडारी ने शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर कहा कि उनके द्वारा नगर निगम के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी, उन्होंने कहा कि श्रीनगर नगर निगम के विकास के लिए हर संभव कार्य करेंगी। शपथ ग्रहण समारोह के खास मौके पर आरती भंडारी ने हेमवती नंदन बहुगुणा, पंथ्या दादा, तीलू रौतेली, मोलाराम तोमर, माधो सिंह भंडारी, बैरिस्टर मुकुंदीलाल, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली, इंद्रमणी बडोनी और भोलादत्त काला जैसी महान हस्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके चित्रों को विशेष सम्मान प्रदान किया।
शपथ समारोह में ये लोग रहे शामिल
आरती भंडारी के शपथ ग्रहण समारोह में तहसीलदार धीरज राणा, सहायक नगर आयुक्त रविराज बंगारी एवं गायत्री, मुख्य सफाई निरीक्षक शशि पंवार, लखपत भंडारी और भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग भी समारोह में शामिल रहे, जिन्होंने आरती भंडारी को फूल मालाएं एवं स्मृति चिन्ह भी भेंट किए।