उत्तराखंड में 28 जनवरी यानी आज मंगलवार के दिन शाम छह बजे राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के रजत जयंती खेल परिसर में प्रधानमंत्री मोदी 38वें राष्ट्रीय खेलों के महाकुंभ का उद्घाटन करेंगे। राज्य में आयोजित राष्ट्रीय खेलों के उद्धाटन के समय प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया, केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे व भारतीय ओलिंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी उषा भी उपस्थित रहेंगे। उत्तराखंड का राष्ट्रीय खेलों का आयोजक बनना प्रदेश के लिए स्वयं में ही गौरवान्वित होने वाला क्षण है।राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और देश के कई विशिष्ट अतिथियों को भी उद्घाटन समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है।
उत्तराखंड में आयोजित हो रहे इस खेल महाकुंभ में कुल 35 खेलों का आयोजन किया गया है, जिनमें कुल 45 स्पर्धाएं होंगी। इन सभी 35 खेलों में दो प्रदर्शनी खेल भी शामिल हैं , इन 45 खेल स्पर्धाओं में 3674 पदक दांव पर लगे हैं जिसके लिए 9720 खिलाड़ी आपस में जोरदार मुकाबला लड़ेंगे।
दोपहर साढ़े तीन बजे देहरादून पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों के उद्धाटन का स्वर्णिम अवसर दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 3:30 बजे उत्तराखंड पंहुच जाएंगे, जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पंहुच कर शाम 4 से 6 बजे तक उत्तराखंड की विभिन्न परियोजनाओं के प्रस्तुतिकरण को देखेंगे। उसके उपरांत प्रधानमंत्री मोदी शाम छह बजे वह राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे। राष्ट्रीय खेलों का आगाज उत्तराखंड के दिग्गज कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुति से होगा जिसमें इस कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए गायक जुबीन नौटियाल, पवनदीप राजन और पांडवाज ग्रुप अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इसके अतिरिक्त भी चार हजार से अधिक कलाकार अपनी कला से राष्ट्रीय खेलों के आगाज को चार चांद लगा देंगें। राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन ECO FRIENDLY हरित पटाखों से किया जाएगा।
आयोजक हैं उत्तराखंड के 10 शहर
उत्तराखंड राज्य चूंकि इस बार राष्ट्रीय खेलों का मेजबान है लिहाजा मेजबानी के साथ-साथ राष्ट्रीय खेल में लगभग अपने 750 प्रतिभागियों का दल उतार रहा है । ऐसे में उत्तराखंड इन खेलों में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा है।
वंही प्रदेश खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के लिए उत्तराखंड पूरी तरह तैयार है। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन खेलों की भव्य शुरुआत करेंगे। खेलों को ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बनाने में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।