उत्तराखंडउत्तराखंड स्वास्थ्य विभागबड़ी खबरसामाजिकस्वास्थ्य
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का एक्शन मोड, जिला अस्पताल और टीबी अस्पताल का किया निरीक्षण
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की निदेशक स्वाति एस भदौरिया ने राजकीय महिला चिकित्सालय, जिला अस्पताल और टीबी अस्पताल का निरीक्षण करते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी जुटाते हुए मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की समीक्षा की।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का एक्शन मोड
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की निदेशक स्वाति एस भदौरिया ने राजकीय महिला चिकित्सालय, जिला अस्पताल और टीबी अस्पताल का निरीक्षण करते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी जुटाते हुए मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की समीक्षा की। इसी दौरान सीएमओ हरिद्वार डॉ. आरके सिंह, जिला अस्पताल पीएमएस डॉ. विजेयश भारद्वाज समेत अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।जिला अस्पताल और टीबी अस्पताल का निरीक्षण
निरीक्षक के दौरान एनएचएम की निदेशक स्वाति एस भदौरियां ने महिला चिकित्सालय में गर्भवती महिलाओं की प्रसव के दौरान मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी के सम्बंध में एनएचएम की ओर से यू कोट वी-पे के आधार पर चिकित्सकों की भर्ती की जा रही है, ताकि चिकित्सकों की कमी को दूर किया जा सकें। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का प्रयास हैं कि आवश्यकता पड़ने पर ओर चिकित्सकों को यू कोट वी पे के आधार पर चिकित्सकों की कमी को पूरा किया जाएगा। एनएचएम के द्वारा चंदन लैब के जरिये मरीजों को निशुल्क पैथोलोजी जांच हो सके और रिपोर्ट समय से मिल सकें। इस बात का भी प्रयास किया जा रहा है।लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)