प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुबह जैन अंतरराष्ट्रीय व्यापार संगठन के ‘जीतो कनेक्ट 2022’ के उद्घटान सत्र को संबोधित किया। पीएम नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग मे कहा कि जीतो कनेक्ट की ये समिट आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान हो रही है। यहां से देश आजादी के अमृत काल में प्रवेश कर रहा है। अब देश के सामने अगले 25 वर्षों में स्वर्णिम भारत के निर्माण का संकल्प है। जैन अंतरराष्ट्रीय व्यापार संगठन दुनिया भर में जैनियों को जोड़ने वाला एक गलोबल संगठन है।
यह भी पढ़ें- मूक बधिर ओलंपिक में धनुष श्रीकांत ने जीता स्वर्ण, शौर्य सैनी को कांस्य
जीतो कनेक्ट आपसी नेटवर्किंग एवं व्यक्तिगत बातचीत का एक मोका प्रदान करते हुए व्यापार और उद्योग जगत की मदद करने की एक कोशिश है। ‘जीतो कनेक्ट 2022’ गंगाधाम एनेक्स में 6 से 8 मई तक आयोजित कार्यक्रम पुणे किया जाने वाला एक तीन-दिवसीय कार्यक्रम है। इसमें व्यापार एवं अर्थव्यवस्था से संबंधित कई मुद्दों पर कई सत्र शामिल होंगे।
तानिया चंचल