प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेहसाणा में जनसभा को किया संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मेहसाणा में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसके लिए व्यक्ति से बढ़कर पार्टी और पार्टी से बड़ा देश है, यही हमारी संस्कृति है और हम इसी संस्कृति के साथ काम करते हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 20 सालों में गुजरात बहुत बदल गया है। आज की पीढ़ी नहीं जानती कि गुजरात ने किस कमी का सामना किया है। इस पीढ़ी ने कमी नहीं देखी है। इसके लिए पिछली पीढ़ी ने कड़ी मेहनत की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भारतीय संसदीय लोकतंत्र को और मजबूती प्रदान करने की उनकी कोशिशें सराहनीय हैं। राजस्थान के कोटा से सांसद बिरला बुधवार को 60 साल के हो गए हैं।

More From Author

उत्तर प्रदेश ने पुलिस कार्यालयों में मनाया पुलिस झंडा दिवस ।

PKL 2022 के 95वें मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने तेलुगु टाइटंस को 36-35 5 से हराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *