सतपाल महाराज फिर बने दादा, पुत्र सुयश को हुई कन्या रत्न की प्राप्ति

 

 

रीवा रियासत में भी खुशी का माहौल

 

देहरादून : कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के घर में खुशियों ने फिर दस्तक दी है। मंत्री सतपाल महाराज को एक बार फिर दादा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उनके छोटे पुत्र सुयश रावत को कन्या रत्न की प्राप्ति हुई है।

 

मध्यप्रदेश स्थित रीवा रियासत की बेटी और सतपाल महाराज की छोटी बहू मोहिना सिंह ने शनिवार को देहरादून के मैक्स अस्पताल में बेटी को जन्म दिया है दोनों ही पूरी तरह से स्वस्थ हैं। मोहिना सिंह रीवा रियासत के महाराजा पुष्पराज सिंह जूदेव की बेटी हैं। उनका एक पुत्र भी है। वर्षों बाद परिवार में कन्या रत्न की प्राप्ति होने पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, पूर्व मंत्री अमृता रावत बेहद खुश नजर आ रहे हैं। पुत्रवधु मोहिना सिंह के मायके रीवा रियासत में भी कन्या रत्न की प्राप्ति पर चारों ओर खुशी का माहौल है।

 

 

More From Author

खराब मौसम के चलते कुण्ड रुद्रप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग बना है डेंजर जोन, मोटर मार्ग पर हर एक आम जनमानस व वाहन चालक कर रहे हैं अपनी जान जोखिम में डालकर आवाजाही पढ़िये पूरी खबर…

कस्बा झबरेड़ा में कन्फेक्शनरी एजेंसी एवं मोबाइल शाप की दुकान में लगी आग, फायर टीमों की सतर्कता से आसपास की दुकानों को जलने से बचाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *