HNN Shorts

“आप” ने किया संविधान निर्माता को याद, डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर किया माल्यापर्ण

बाबासाहब के बनाए संविधान का लाभ जनता तक पहुँचाएगी आप : एस. एस. कलेर

“आप” ने किया संविधान निर्माता को याद, डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर किया माल्यापर्ण देहरादून: राजनीतिक गलियारों में संविधान से हो रही छेड़छाड़ पर अंकुश लगाएगी आप : एस. एस. कलेर विश्वविख्यात भारतीय संविधान सुरक्षित करता है हर नागरिक का अधिकार : एस. एस. कलेर आज आम आदमी पार्टी उत्तराखंड द्वारा घंटाघर, देहरादून स्थित अम्बेडकर पार्क में संविधान रचयिता, भारत रत्न, बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 132वीं जयंती के पावन अवसर पर उनकी प्रतिमा पर “सामुहिक माल्यार्पण” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे पार्टी के सैकड़ो पदाधिकारियों सहीत समाजसेवियों व बुद्धिजीवियों ने बाबासाहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । माल्यार्पण कार्यक्रम में उपस्थित आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एस. एस. कलेर ने अपने संबोधन में बताया कि बाबासाहब द्वारा बनाया गया भारतीय संविधान दुनिया का सबसे खुबसूरत संविधान है, इसी संविधान की आधारशिला पर चलता है सम्पूर्ण भारत। वर्तमान दौर के राजनैतिक गलियारों में भारतीय संविधान की मर्यादा को ताक पर रखा जा रहा है, सत्तापक्ष लगातार असंवैधानिक कृत्यों से भारत की एकता व अखंडता को कुचलने के साथ साथ हमारी राष्ट्रीय धरोहरों की नीलामी कर रहा है, आज कानून को ताक पर रखकर चंद पूँजीपतियों को लाभ पहुँचाया जा रहा है और जनता को संवैधानिक रूप से मिलने वाली मूलभूत सुविधाओ तक से वंचित किया जा रहा है । आम आदमी पार्टी लगातार भारतीय संविधान से हो रही छेडछाड का विरोध कर रही है, और दुनियाभर में विख्यात इस खुबसूरत संविधान के दंभ पर दिल्ली व पंजाब की जनता को वो तमाम सुख सुविधाओ का लाभ उठाने का मौका देती है जिसकी परिकल्पना करके बाबासाहब भीमराव अम्बेडकर जी ने इस संविधान की रचना की थी। आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में भी दिल्ली-पंजाब की जनता को मिलने वाली सुविधाओं का प्रचार-प्रसार करेगी और अगली बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनाकर उत्तराखंड की जनता के जीवन में खुशहाली लाएगी।* आज के सामुहिक माल्यार्पण कार्यक्रम में मुख्य रूप से विशाल चौधरी प्रदेश सचिव अनुशासन समिति, डॉ• अंसारी पूर्व उपाध्यक्ष, शरद जैन जिला महासचिव, सुधीर पंत जिला सोशल मीडिया प्रभारी, राजू मौर्य प्रदेश प्रवक्ता, दीपक पाण्डे पूर्व प्रदेश प्रवक्ता, प्रशांत राय, विरेन्द्र सिंह जिला अध्यक्ष, श्यामबाबू पाण्डे, मुकुल बिडला, हरीसिमरन सिंह, आरती राणा, उपमा अग्रवाल, राजवीर सिंह, जितेंद्र पंत, कुलदीप सहदेव, एडवोकेट आशा राजवंशी, अर्शी, साजिदा, फरीदा, खातून, सहदेव, उषा शर्मा, जसवीर सिंह, हिमांशु पुंडीर, राजेश कुमार, विजय पाठक वीरेंद्र सिंह, रोशनी रावत, राजीव तोमर, दीपक पांडे, चांद सिंह, लोकेश बहुगुणा, संदीप हैरिस, नरेश कुमार, डॉक्टर जाति राम, खलील राणा, दिलशाद, अमरीश गिरी, मोती, जसवीर सिंह, ए एस रावत, डॉक्टर पास्टर, रवि कुमार, फिरोज अंसारी, प्रवीण कुमार, सिंह मोहम्मद, शमशाद आलम, मोहम्मद इरफान, मानिक गिरी, रणधीर सिंह, संजीव शर्मा,अजय भर्ती, मनोज कुमार, नव बंसल, गुरनैन सिंह रनहोत्रा, सोनम, विनीत, प्रवेश आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button