देहरादून भ्रष्टाचार पर सीएम पुष्कर सिंह धामी के सख्त स्पष्ट निर्देशों का बडा असर हुआ है। विजिलेंस की टीम ने हल्द्वानी में जीएसटी के राज्य कर अधिकारी उमेश सिंह बिष्ट व बाबू उम्मेद सिंह को 3 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये अरेस्ट किया है।
ये अधिकारी कर्मचारी जीएसटीू में पंजीकरण कराने के नाम पर रिश्वत मांग रहे थे। पीडित की शिकायत पर विजिलेंस ने जांच कराई जांच सही पाई इसके आधार पर आज विजिलेंस ने जाल बिछाकर इन्हे ट्रैप कर लिया है।
फिलहाल इनके घर की तलाशी भी ली जा रही है वहाँ से भी कैश व अन्य कीमती वस्तुयें मिल सकती है। एसपी विजिलेंस प्रहलांद सिंह मीणा के मुताबिक राज्य कर अधिकारी उम्मेद सिंह बिष्ट के पास नैनीताल व हल्दानी दोनो ही स्थानों का चार्ज था।