उत्तराखंड : खटीमा में आकाशीय बिजली के गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में एक की मौत हो गई जबके दो लोग झुलस गए। मिली जानकारी के मुताबिक खटीमा निवासी नरगेस देवी रविवार को अपनी बेटी और बहू के साथ स्कूटी से अपने रिश्तेदार के वहां नामकरण में शामिल होने के लिए गयी थी। घर लौटते वक्त ऊईन-बनकटिया के पास तेज बारिश होने लगी और आकाशीय बिजली कड़कने लगी। जिससे बचने के लिए वह एक पेड़ के नीचे रूक गए। लेकिन अचानक नरगेस नीचे गिर गई जिसके बाद उसकी बेटी और बहू भी गिर गए। होश में आने के बाद नरगेस की बहू ने परिवार वालों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद तीनों को अस्पताल ले जाया गया जहां पर नरगेस को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायलों का अस्पताल में ईलाज चल रहा है।