उत्तराखंड : राजधानी देहरादून में सोशल मीडिया से दोस्ती के बाद हुए दुष्कर्म मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश के अमरोहा से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक 17 सितंबर को रायपुर की रहने वाली एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत के मुताबिक युवती और आरोपी शिवम गुर्जर की दोस्ती डेटिंग साइट के जरिए हुई थी। जिसके बाद शिवम ने युवती को मिलने बुलाया। साथ में घूमने के बाद शिवम युवती को अपने सहस्त्रधारा स्थित फ्लैट पर ले गया। जहां पर उसने युवती को नशीला पदार्थ खिलाने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। शिवम देहरादून की एक निजी कंपनी में काम करता है। युवती की तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करते हुए आरोपी शिवम को अमरोहा से गिरफ्तार किया।