कांग्रेस से बड़ी खबर, पार्टी आलाकमान ने वरिष्ठ नेता अमरजीत सिंह और गौतम नौटियाल को दी बड़ी जिम्मेदारी

उत्तराखंड कांग्रेस से दूसरी बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां प्रीतम सिंह को छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी देने के बाद अब पार्टी आलाकमान ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमरजीत सिंह और गौतम नौटियाल को राष्ट्रीय सोशल मीडिया विभाग में राष्ट्रीय समन्वयक की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।

आपकों बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमरजीत ने कहा कि राष्ट्रीय सोशल मीडिया विभाग में राष्ट्रीय समन्वयक के रूप में जिम्मेदारी मिलने पर राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, राष्ट्रीय सोशल मीडिया अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत, रुचिरा चतुर्वेदी, वैभव वालिया एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित सभी शीर्ष नेताओं का हार्दिक आभार जताया।

उन्होंने कहा कि आप सभी ने मुझ पर जो विश्वास जताते हुए राष्ट्रीय स्तर पर जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है, मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि राष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए मैं उत्तराखंड कांग्रेस का मान बढ़ाने का कार्य करूंगा और एकजुटता के साथ कांग्रेस को मजबूत करने में अपना पूर्ण योगदान दूंगा।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा :-
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सोशल मीडिया एवं डिजिटल प्लेटफार्म विभाग में नेशनल कोऑर्डिनेटर नियुक्त होने पर Amarjeet Singh और Gautam Nautiyal को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि आप दोनों अपने दायित्वों का पूरी ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य :-
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सोशल मीडिया एवं डिजिटल प्लेटफार्म विभाग में नेशनल कोऑर्डिनेटर नियुक्त होने पर अमरजीत सिंह एवं गौतम नौटियाल को बधाई व शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि आप दोनों अपने दायित्वों का पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे।

More From Author

Kashipur : आर्थिक रूप से कमजोर घरों की बेटियां निशुल्क ब्यूटीशियन कोर्स के लिए तुरंत लें एडमिशन

दून उद्योग व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधि मंडल ने वित्त मंत्री उत्तराखंड प्रेमचंद अग्रवाल से की शिष्टाचार मुलाकात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *