Bihar Assembly Elections 2025 : बीजेपी ने जारी की पहली उम्मीदवार सूची

Bihar Assembly Elections 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर दी है। इस सूची में कुल 71 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं। पार्टी ने इस बार अनुभव और युवाओं का संतुलित मिश्रण पेश करने की कोशिश की है। इसी के तहत सम्राट चौधरी को तारापुर सीट से और विजय कुमार सिन्हा को लखीसराय से टिकट दिया गया है। तो वहीं, वरिष्ठ नेता मंगल पांडेय को सिवान से उम्मीदवार बनाया गया है। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा की पहली सूची में अधिकांश वे सीटें शामिल हैं, जहां पार्टी का संगठन मजबूत है और पिछली बार अच्छे मत मिले थे।

महागठबंधन अभी अपनी सीटों के बंटवारे और उम्मीदवारों के चयन के मंथन पर जुटा

पार्टी ने यह लिस्ट दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद जारी की है, जिसमें भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद थे। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पहली लिस्ट के ज़रिए भाजपा ने यह संकेत देने की कोशिश की है कि वह चुनाव में पूरे आत्मविश्वास के साथ उतर रही है। दूसरी ओर, महागठबंधन अभी अपनी सीटों के बंटवारे और उम्मीदवारों के चयन पर मंथन में जुटा है। भाजपा की यह सूची जारी होते ही बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है। अब सबकी निगाहें महागठबंधन की प्रत्याशी सूची पर टिकी हैं।

 

सिमरन बिंजोला

More From Author

Nainital News: रामगढ़ से दिखा हिमालय का जादुई नज़ारा, सैलानियों ने कहा- कभी इतना साफ नहीं देखा

Chhath Puja 2025

Chhath Puja 2025: छठ पूजा से पहले बढ़ती महंगाई ने कारीगरों की मुश्किलें बढ़ाईं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *