Nainital News: नैनीताल की खूबसूरत वादियाँ एक बार फिर अपनी खूबसूरती से लोगों का मन मोह रही हैं। जिले के रामगढ़ इलाके से बर्फ से ढकी हिमालय की ऊँची चोटियाँ इतनी साफ नजर आ रही हैं कि सैलानी इन्हें देखकर मंत्रमुग्ध हो गए हैं। बारिश के बाद साफ हुए आसमान ने जैसे प्रकृति की तस्वीर को और निखार दिया है।
अक्टूबर में ही आया सर्दी जैसा मौसम
टूरिस्ट गाइड बताते हैं कि इलाके में इस साल अक्टूबर के महीने में ही बना बेहद सुहावना और साफ मौसम सैलानियों को अपनी ओर खींच रहा है। उनके मुताबिक हिमालय की तलहटी में बसा ये इलाका पर्वत चोटियों की दिल को छू लेने वाली ऐसी तस्वीरें पेश कर रहा है जिसे हर कोई संजोना चाहता है.
भूस्खलन के बाद लौटी उम्मीदें
गौरतलब है कि हाल ही में इलाके में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं के चलते भूस्खलन और अन्य आपदाएं हुई थीं, जिससे पर्यटन प्रभावित हुआ था। कई इलाकों में पर्यटकों की आवाजाही भी घट गई थी।
हालांकि बेहतरीन मौसम और साफ आसमान इलाके के लोगों की उम्मीदें बढ़ा रहा है। वे आस लगाए हैं कि सर्दी शुरू होते ही नैनीताल एक बार फिर पर्यटकों से गुलजार दिखेगा।
नैनीताल की फेमस जगहें
हसीन वादियों के साथ-साथ नैनीताल अपने अनोखे पर्यटन स्थलों के लिए भी जाना जाता है। यहां की पाल नौकाएं झील की शान हैं। इन नावों में बैठकर झील की सैर करना एक खास अनुभव होता है। इसके अलावा, नैनीताल रोप-वे भी बेहद लोकप्रिय है, जो सैलानियों को अप्पू घर से स्नो व्यू पॉइंट तक ले जाता है। बारापत्थर में घुड़सवारी करना भी एक अच्छा ऑप्शन है, जिसमें टिफिन टॉप तक के 6 व्यूपॉइंट शामिल हैं। ट्रैवल के शौकीनों के लिए स्नो व्यू स्थित टावर 360 डिग्री और माउंटेन मैजिक एडवेंचर पार्क शानदार विकल्प हैं, जहां जिप लाइन, स्काई साइक्लिंग और गो-कार्टिंग जैसी एक्टिविटी होती हैं। वहीं केव गार्डन बच्चों और परिवारों के लिए एक मजेदार जगह है, जहां जानवरों के नाम पर बनी गुफाओं में घूमने का अलग ही मजा है।
Read more:-
DEHRADUN : अवैध रूप से राशन और आधार कार्ड बनवाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई