
उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम अपना मिजाज बदलने वाला है। 5 अक्टूवर से लेकर 8 अक्टूवर तक मौसम अपने तल्ख तेवर दिखाने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत हरिद्वार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले के कुछ हिस्सों में तेज दौर की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम में आएगा बड़ा बदलाव
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते 6 अक्टूबर से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में मध्यम से भारी बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है।वहीं, देहरादून, नैनीताल और हरिद्वार जैसे मैदानी जिलों में भी बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह
मौसम विभाग ने संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और रास्ते बंद होने की आशंका जताई है, जिसको लेकर प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
जनता से अपील
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बिना आवश्यक कारणों के पर्वतीय इलाकों की यात्रा न करें। यात्रियों को मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखने और सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।
सिमरन बिंजोला








