Dhanteras 2025: त्योहारों का मौसम आते ही सोने-चांदी की चमक बढ़ जाती है, वहीं इस बार सोने की बढ़ती कीमतों ने खरीदारों की पसंद बदल दी है। मध्य प्रदेश के इंदौर में सोने की कीमतें इतनी बढ़ गई हैं कि आम लोग सोना खरीदने में हिचक रहे हैं, वहीं चांदी को लोग अपनी पहली पसंद बना रहे हैं।
ज्वैलर्स का कहना है कि सोने की ऊंची कीमतों ने खरीदारों को चांदी की ओर आकर्षित किया है। सोने की तुलना में चांदी अभी भी सस्ती होने के कारण इस बार धनतेरस पर चांदी की मांग बढ़ी है।
इंदौर के सर्राफा कारोबारी रतन जैन बताते हैं, ‘चांदी को निवेश के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि यह सेकंड प्रेशियस मेटल है। गोल्ड के बाद चांदी को प्राथमिकता दी जा रही है, खासकर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और सोलर पैनलों में इसके इस्तेमाल के कारण। ज्वैलरी की कीमतें भी बढ़ गई हैं, इसलिए लोग चांदी खरीद रहे हैं।’
वहीं, जिनेंद्र डूंगरवाल ने कहा, ‘चांदी की मांग अब बहुत बढ़ गई है। फिजिकल स्टॉक की कमी के कारण माल प्रीमियम पर बिक रहा है। लोग अब गोल्ड की तुलना में चांदी को गिफ्ट के तौर पर ज्यादा पसंद कर रहे हैं क्योंकि सिल्वर में डिजाइनिंग भी काफी बढ़ गई है।’
कुछ व्यापारियों का कहना है कि भले ही सोने की कीमतें बहुत अधिक हो गई हैं, कुछ लोग उसे ही खरीदना पसंद कर रहे हैं। हेमंत जैन के अनुसार, ‘जिसे सोना लेना है, वह जरूर ले रहा है क्योंकि उन्हें लगता है कि कीमतें और बढ़ सकती हैं।’
एक ग्राहक रितिका भावसार ने भी कहा, लोअर मिडिल क्लास के लोग तो सोच भी नहीं सकते कि वे गोल्ड या सिल्वर खरीद पाएंगे। मिडिल क्लास और अपर मिडिल क्लास के लोग भी छोटी मात्रा में ही गोल्ड खरीद रहे हैं। तो ये मेजर इंपैक्ट है और ये कहीं न कहीं जो हैप्पीनेस है फैमिलीज की उस पर इंपैक्ट डाल रहा है।
जैसे-जैसे धनतेरस और दिवाली नजदीक आ रहे हैं, सोने और चांदी की बढ़ती बिक्री से बाजार में हलचल बनी हुई है। हालांकि सोने की कीमतें अधिक होने के कारण कई खरीदार चांदी को ही प्राथमिकता दे रहे हैं।
Read more:-
Dhanteras 2025: इंदौर में सोने की बढ़ती कीमतों से चांदी बनी खरीदारों की पहली पसंद