HNN Shortsउत्तराखंडबड़ी खबर

जिलाधिकारी सोनिका ने दिया अल्टीमेटम, कार्यवाही से बचना है तो आज 2 बजे तक कर ले ये काम

District Magistrate Sonika gave an ultimatum

जिलाधिकारी सोनिका ने दिया अल्टीमेटम, कार्यवाही से बचना है तो आज 2 बजे तक कर ले ये काम जिलाधिकारी सोनिका ने संबंधित अधिकारियों को अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी है कि जिन लोगों द्वारा सड़क एवं फुटपाथ पर अतिक्रमण किया गया है वह अपने अतिक्रमण आज दो बजे तक स्वयं हटा लें, अतिक्रमण पाए जाने की दशा में भारी अर्थदंड के साथ ही विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। आज 2:00 बजे बाद जिलाधिकारी की उपस्थिति में प्रभावी आभियान चलाया जाएगा। जनपद में अतिक्रमण से बाधित सड़कों एवं फुटपाथों से अतिक्रमण हटाए जाने हेतु जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन पर 5 जोन बनाए गए है, जिनके लिए नगर निगम, पुलिस, प्रशासन की अलग-अलग संयुक्त टीम बनाकर प्रथम चरण में अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही की जा रही है। प्रथम जोन मोहब्बेवाला से राजपुर रोड़, द्वितीय जोन धूलकोट से कुआंवाला। द्वितीय बिन्दाल से प्रेमनगर, सुभाष रोड -क्रास रोड, तृतीय सर्वे चैक से कृषाली चैक (सहस्त्रधारा रोक डाकपट्टी, चतुर्थ ट्रांसपोर्ट नगर से गढ़ी कैंट व आईएसबीटी चैक से रिस्पना पुल, लाल पुल, कारगी चैक, शिमला बाईपास चैक से बड़ोवाला चैक तथा मोहब्बेवाला से राजपुर, पांचवा जोन छः नंबर पुलिया से हाथीखाना, अस्थल मालदेवता तथा कुठाल गेट तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। पांचो टीमों द्वारा आज अपने-अपने जोन में चिन्हित 46 स्थानों से अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की गई। प्राप्त सूचना के अनुसार नगर निगम देहरादून द्वारा कुल 126 चालान करते हुए लगभग धनराशि रू0 120500 अर्थदण्ड की कार्यवाही तथा पुलिस टीम द्वारा एमवीएक्ट में 131 चालान करते हुए लगभग धनराशि रू0 65500 के अर्थदण्ड की कार्यवाही की गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button